त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के कुछ ही घंटे बाद उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को देवभूमि की कमान सौंपी है। विधान मंडल की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया। विधायक दल की बैठक में बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को राज्य की कमान सौंपी गई है। यानी अब तीरथ सिंह रावत राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। खबरों की माने तो नए मुख्यमंत्री बुधवार शाम को ही शपथ ले सकते हैं।

आपको बता दें तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, वो हरियाणा के प्रभारी रहे हैं। मौजूदा समय की बात करें तो तीरथ सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। इतना ही नहीं जब त्रिवेंद्र रावत CM बने थे तब भी उनका नाम CM की दौड़ में शामिल था। तीरथ सिंह रावत की संघ में मजबूत पकड़ रही है। तीरथ सिंह रावत आरएसएस से होते हुए बीजेपी में आये और संगठन सचिव बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *