DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून: कोरोना काल में मालामाल हो गई प्रदेश की पुलिस, ‘कमाई’ का ये है जरिया

कोरोना महामारी के दौर में जब दशभर की बड़ी आबादी बेरोजगार हो गई। उस दौर में उत्तराखंड पुलिस मालामाल हो गई।

कोरोना महामारी क नियम तोड़ने पर पुलिस ने लोगों से 34.43 करोड़ का जुर्माना वसूला है। साल 2020 से एक मार्च 2021 तक कोरोना काल में पुलिस ने 9 लाख, 82 हजार 320 लोगों का चालान काटा। जिसमें मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से 34 करोड़ 43 लाख 55 हजार रुपये समन शुल्क और जुर्माने के तौर पर वसूले। इसका खुलासा एक RTI की रिपोर्ट से हुआ है। दरअसल ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में रहने वाले एक RTI कार्यकर्ता और एडवोकेट नदीमुद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से कोरोना काल में वसूले गए जुर्माने को लेकर जानकारी मांगी थी। साथ ही नियम तोड़ने वालों को कितने मास्क बांटे गए, ये भी पूछा था।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में नियम तोड़ने वालों को 10 लाख 81 हजार 61 मास्क बांटे गए। बात करें चालान की तो सबसे ज्यादा चालान राजधानी दून में काटे गए। यहां 234724 लोगों का चालान हुआ। इसी तरह हरिद्वार में 213607, नैनीताल में 153014, ऊधमसिंहनगर जिले में 101944, उत्तरकाशी में 17198, टिहरी में 72368, चमोली में 15858, रुद्रप्रयाग में 14374 और पौड़ी गढ़वाल में 58332 चालान काटे गए। अल्मोड़ा में 34044, बागेश्वर में 21841, चंपावत में 22041, पिथौरागढ़ में 21919 लोगों से जुर्माना वसूला गया। रेलवे पुलिस ने 1056 चालान काटे।

मास्क नहीं पहनने पर देहरादून में 219350, ऊधम सिंह नगर में 154948, हरिद्वार में 137341, नैनीताल में 128499, उत्तरकाशी में 24551, टिहरी में 122660, चमोली में 13752, रुद्रप्रयाग में 24408, पौड़ी में 89542, अल्मोड़ा में 71584, बागेश्वर में 14199, चंपावत में 56019 और पिथौरागढ़ में 22296 चालान काटे गए। बात करें जुर्माने की तो सबसे ज्यादा जुर्माना नैनीताल में वसूला गया। यहां 730.06 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए। देहरादून में 584.73 लाख, हरिद्वार में 545.16 लाख, ऊधमसिंहनगर में 418.74 लाख, रुद्रप्रयाग जिले में 58.87 लाख, पौड़ी गढ़वाल में 206.64 लाख, अल्मोड़ा में 167.17 लाख, बागेश्वर में 83.94 लाख, चंपावत में 98.16 लाख और पिथौरागढ़ में 163.74 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। रेलवे पुलिस ने भी कोरोना काल में 19.44 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *