DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड BJP प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने दिया जीत का मंत्र, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को बड़ी जीत हासिल करनी है और 2022 के विधानसभा चुनाव में इसे दोहराना है।

दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे मिशन इलेक्शन में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और मीडिया टीम मिशन 2022 को लक्ष्य मानकर गंभीरता से जुट जाए। चार साल में किये गए विकास कार्य और वर्तमान में चल रही निरंतर विकास की गतिविधियों को आम लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता में होना चाहिए। राज्य में केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आमजन को अवगत कराना होगा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी सबसे महत्त्वपूर्ण है। उन्हें विपक्ष के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए अध्ययन करना चाहिए और तथ्यों के आधार पर उनका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सल्ट उपचुनाव् में पार्टी को बड़ी जीत हासिल करनी है लेकिन बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना होगा और यह 2022 में भी दोहराना है।

उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल से यह अच्छी तरह हाशिल होगा। उन्होंने मीडिया टीम को अच्छे और ऐतिहासिक कार्यों को बेहतरीन प्रस्तुति देने को कहा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत यशपाल आर्य डॉ हरक सिंह रावत , सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य ,स्वामी यतिस्वरानंद प्रदेश महामंत्री व सल्ट चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट , कुलदीप कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता खजान दास , विनय ग़ोयल ,विनोद सुयाल , विपिन कैंथोला, सुनील सैनी , कमलेश उनियाल उमेश शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *