DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2021 में सबसे ज्यादा केस सामने आए

देश और उत्तराखंड में कोरोना ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में जहां कोरोना के 72 हजार से ज्यादा केस सामने आए।

वहीं उत्तराखंड में 500 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि पिछले 24 घंटे में किलर वायरस से 2 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2200 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100911 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 17370 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सबसे ज्यादा केस राजधानी देहरादून में सामने आए। जिले में 236 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। धर्मनगरी हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, उधम सिंह नगर में 22, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में 5-5, बागेश्वर में चार, पौड़ी में 14, चमोली, उत्तरकाशी और चंपावत में एक-एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 11 मरीज मिले हैं।  कोटद्वार में एसडीएम समेत 10 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एसडीएम के संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर उनके सीधे संपर्क में आए तहसील कर्मचारी और अधिवक्ता सतर्क हो गए और कार्यालय बंद कर घरों में होम आइसोलेट हो गए। अब 48 घंटे बाद उनका कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश में अब तक 1719 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 2236 पहुंच गई। हालांकि इस दौरान राहत की बात ये कि 24 घंटे में 125 मरीज ठीक होकर घर भी गए। अब तक 95455 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 94.59 फीसदी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *