बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो निपटा लें, आने वाले दिनों में हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी, एटीएम पर भी पड़ेगा असर
अगर बैंक में कोई काम है तो उसे निपटा लीजिए, क्योंकि आने वाले दिनों में बैंककर्मी फिर हड़ाताल पर जाने वाले हैं। हड़ताल के दिनों में एटीएम सेवाएं भी प्रभावित होंगी।
बैंककर्मियों की हड़ताल की वजह से 8 और 9 जनवरी को देश भर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेगी, क्योंकि ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाई एसोसिएशन और बैंक इम्प्लाई फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा, “हमें भारत सरकार द्वारा सूचित किया गया है कि एआईबीईए और बीईएफआई ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन को 8 और 9 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना दी है।”
बैंक ने कहा, “एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा 8 और 9 जनवरी को हड़ताल करने से बैंक की शाखाओं/कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित रहेगी।” आईडीबीआई बैंक ने भी कहा, “एआईबीईए और बीईएफआई द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे हड़ताल के कारण बैंक की सेवाएं प्रभावित रहेगी।”
इससे पहले, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के प्रस्तावित विलय के खिलाफ यूनियनों की हड़ताल के कारण 26 दिसंबर 2018 को देश भर में सरकारी बैंकों की शाखाओं में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई थीं।