IndiaNews

राहुल बोले- पीएम के गुजरात में बेनकाब हुआ बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा, अन्नदाताओं पर बरसाई जा रही है लाठियां

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्य गुजरात में किसान मुश्किल में हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब कुछ दिनों पहले ही गुजरात के भावनगर में पुलिस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए थे। किसान भावनगर जिले के महुवा तालुका में एक सीमेंट कंपनी द्वारा चूना पत्थर के खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। घायल किसान की तस्वीर को साझा करते हुए राहुल ने फेसबुक पर लिखा कि इस तरह गुजरात पुलिस किसानों के साथ व्यवहार करती है।

अपने फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी कांग्रेस सरकारों में की गई किसानों की कर्जमाफी को लेकर शिकायत कर रहे हैं, कह रहे हैं कि किसान कांग्रेस के वोट बैंक हैं। लेकिन गुजरात में किसानों की दशा देखिए। बीजेपी शासित राज्य में किसान कितने संकट में हैं।”

Rahul FB Post

उन्होंने लिखा, “जब भावनगर के किसानों ने खनन की वजह से सिंचाई और खेती पर होने वाले नकारात्मक असर के खिलाफ प्रदर्शन किया, तो देखिए गुजरात पुलिस ने उनके साथ क्या किया। मंदसौर से भावनगर तक बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *