इस मुस्लिम महिला ने अमेरिकी संसद की 181 साल पुरानी परंपरा को तोड़ डाला!
अमेरिकी संसद के इतिहास में गुरवार को वो हुआ जो आज तक नहीं हुआ था। पिछले साल नवंबर में मध्यावधि चुनावों में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस तक पहुंची दो मुस्लिम महिलाओं में से एक इल्हान उमर हिजाब बांधकर शपथ ली।
इल्हान हिजाब पहनकर शपथ लेने वाली पहली अमेरिकी मुस्लिम महिला हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुरान पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ भी ली। दरअसल अमेरिकी संसद कांग्रेस में सिर ढंककर आने पर 181 साल पहले लगाई गई रोक हटा लिया गया है। यह फैसला निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने किया। 1837 में कांग्रेस में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
Rep. Ilhan Omar prompts new rule that allows, for the first time in 181 years, head coverings on House floor https://t.co/VUO7hr2ZHn
— Ilhan Omar (@IlhanMN) January 5, 2019
रशीदा तलैब मिशिगन और इल्हान उमर मिनेसोटा की सांसद चुनी गई हैं। ये दोनों डेमोक्रेट्स हिजाब पहनती हैं। उमर ने बदलाव पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ”कांग्रेस ने 181 साल बाद हिजाब पहनने से प्रतिबंध हटाने के लिए वोट किया, ताकि 116वें सदन में सभी शामिल हो पाएं। मैं अपने स्वागत के लिए साथियों का शुक्रिया अदा करती हूं। चाहती हूं कि मुस्लिमों पर लगे बाकी प्रतिबंध भी हटाए जाएं, जो इन्हें अमेरिकियों से अलग करते हैं।”
so this happened. pic.twitter.com/puhWA85p5z
— isra hirsi (@israhirsi) January 4, 2019
इल्हान मूल रूप से अमेरिकी की नहीं हैं। वो 14 साल की उम्र में सोमालिया से शरणार्थी के तौर पर अमेरिका आई थीं। स्पीकर नेन्सी पैलॉसी और सदन नियम समिति के चेयरमैन जिम मैक्गवर्न ने इल्हान की मांग को स्वीकार करते हुए इसे नियमों के पैकेज में शामिल किया था। पैकेज को मंजूरी मिलने से इल्हान की राह आसान हुई और वे सदन में हिजाब पहनने वाली पहली महिला बनीं। 1837 में निचले सदन ने मामूली बहस के बाद ही कांग्रेस में किसी भी तरह से सिर ढंकने पर रोक लगाई थी।