Newsअंतरराष्ट्रीय

फ्रांस: पेरिस में बड़ा धमाका, 4 की मौत, दर्जनों घायल, विस्फोट के बाद इमारत में लगी आग

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बेकरी में गैस रिवास की वजह से बड़ा धमाका हुआ है। धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है।

इस विस्फोट में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इनमें 3 अग्निशमन कर्मी हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।”

पेरिस फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर है। घटना में 24 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि मध्य पेरिस के 9वें प्रांत र्यू डी ट्रेविस में एक बेकरी में विस्फोट हुआ है। खबरों के मुताबिक, गैस रिसाव की शिकायत पर वहां पहुंचे दमकल कर्मी भी विस्फोट की चपेट में आ गए। विस्फोट के कारण यहां खड़ीं कारें और पास की दूसरी इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके से आस-पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। आस-पास की इमारतों के साथ दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप और शहर की महापौर एनी हिडाल्गो के साथ घटनास्थल का दौरा किया। आंतरिक मंत्री क्रिस्टोफी कास्टनर ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है। सरकार ने घायलों को तत्काल राहत पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

विस्फोट के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *