प्रयागराज में कुंभ शुरू होन से ठीक पहले बड़ा हादसा, संगम किनारे बनी टेंट सिटी में लगी आग
प्रयागराज में कंभु शुरू होने से ठीक एक दिन पहले आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। सिलेंडर की वजह से दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लग गई।
दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग पास के टेंट में भी फैल गई। आग लगने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। आग से टेंट जलकर राख हो गया है। गनीमत ये रही कि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। संगम के पास बनी टेंट सिटी में कई सेक्टर बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह ये टेंट है वो सेक्टर 16 का इलाका है।
Prayagraj: Fire breaks out at a camp of Digambar Akhada at #KumbhMela pic.twitter.com/yq0yO7jr4i
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2019
मकर संक्रांति के मौके पर पहला शाही स्नान होना है। मंगलवार को कुंभ में पहला शाही स्नान होगा। कुंभ शुरू होने से पहले करोड़ों की ताताद में श्रद्धालु प्रयाग पहुंचे हैं। ऐसे में आग से बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन वक्त रहते इस पर काबू पा लिया गया।
SP Security, #KumbhMela, Prayagraj: Fire has been contained and the area is being cleared now. There has been no loss of life or injuries. pic.twitter.com/jXo9S4wetX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2019
कुंभ शुरू होने से ठीक पहले आग लगने से प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बतां दें कि टेंट के अंदर खाना बनाने की इजाजत नहीं है। खबरों के मुताबिक, जिस वक्त आग लगी उस वक्त टेंट में ही खाना बनाया जा रहा था। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर टेंट के अंदर खाना बनाने से क्यों नहीं रोका गया।