NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: 190 दुर्लभ कछुओं के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, कीमत जानकर उड़े पुलिस अधिकारियों के भी होश!

उधम सिंह नगर जिले में वन्यजीव तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है।

जहां एसओजी और थाना पुलभट्टा पुलिस की टीम ने 190 दुर्लभ कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए कछुओं की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है।

उधर, पुलिस ने कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है। जबकि, आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम प्रहलाद मंडल, निवासी- दिनेशपुर थाना और विष्णु डे, निवासी- ट्रांजिट कैंप है। आरोपियों ने बताया कि वो कछुओं की खेप को एक लाख रुपए में खरीद कर लाए थे।

उन्होंने आगे बताया कि यह खेप यूपी के करहैल इटावा से खरीदी थी। जिसे वो अपने दोस्त रतनफार्म नं- 3, शक्तिफार्म विवेक माली, संजय नगर खेड़ा, रुद्रपुर निवासी राजेश चौहान के साथ मिल कर बेचते थे। साथ ही बताया कि कछुए का मीट एक हजार रुपए किलो में बिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *