उत्तराखंड में आंधी-तूफान का कहर
उत्तराखंड के कई शहरों में बीती रात आंधी-तूफान ने कहर मचाया। आंधी-तूफान की जद में आने से प्रदेशभर में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
हरिद्वार के ज्वालापुर में 200 साल पुराना पेड़ गिरने से दो की मौत हुई है और हल्द्वानी में पेड़ एक कार पर गिर गया, जिससे एक वकील की मौत हो गई। बताया जा रहा कि ज्वालापुर में लोग बारिश से बचने लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। तेज़ तूफान की वजह से पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। मरने वालों में सोनीपत से आया एक टूरिस्ट शामिल है।
हरिद्वार के SSP अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तेज़ तूफान की वजह से पेड़ गिर गया है जिसमें कुछ लोग दब गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद एक बच्चे को निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल था, जिसको इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा भी आंधी-तूफान की वजह से कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।