अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, शेयर की तस्वीर
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में आम हो चला है। अक्सर ये बीमारी महिलाओं में पाई जा रही है। इसी बीमारी से अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी भी जूझ रही हैं।
अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। कुछ महीनों से वो इस बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। वर्ल्ड कैंसर डे पर ताहिरा ने पूरी दुनिया को अपनी सर्जरी का जख्म दिखाते हुए वर्ल्ड कैंसर डे को विश किया है।
ताहिरा कश्यप ने टॉपलैस होकर अपने बैक की एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली। उन्होंने लिखा, ‘आज मेरा दिन है। आप सभी को हैप्पी वर्ल्ड कैंसर डे और उम्मीद है कि आप सभी इस खास दिन को अपने तरीके से मनाएंगे। हम इस बीमारी से जुड़े दकियानूसी सोच को खत्म करें। इसके बारे में जागरुकता फैलाएं और खुद से प्यार करें चाहें कुछ भी हो जाए। मैंने अपने सभी घाव सम्मान के साथ स्वीकारें हैं। यहां कुछ भी सर्वश्रेष्ठ नहीं है। खुशियां हमारी खुद को अपनाने में बसती हैं।”
Paa le tu aisi Fateh.
Samandar teri pyaas se darey.———————————————
These lines are for you @tahira_k. Your scars are beautiful. You are a trailblazer. Keep inspiring the millions to fight their personal battles. Be the lifer you are! #WorldCancerDay
Lensed by @atulkasbekar pic.twitter.com/pPlWA6me2z
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 4, 2019
जैसे ही ताहिरा कश्यप ने अनपी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। हर कोई उनके बारे में बात करने लगा। पति आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर पत्नी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी तारीफ की।