पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस के विधायक की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने BJP को ठहराया जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस के अनुसार, ये वारदात उस वक्त हुई जब बिस्वास हंसखाली पुलिस थाना इलाके के फूलबारी में सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि कृशनगर विधानसभा से विधायक बिस्वास को गोली लगने के बाद तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपने विधायक की हत्या की जानकारी खुद तृणमूल कांग्रेस ने दी है। पार्टी अपने विधायक की मौत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, “बीजेपी ने इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश की थी, और अब ये घटना सामने आई है।”
Those who have killed him will not be spared. Those responsible for his death will be brought to book. BJP is responsible for this shocking death. There are some traitors who have killed him: Partha Chatterjee 2/2
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February 9, 2019
एक अन्य ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस ने कहा, “जिन्होंने विधायक की हत्या की उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जो इस हत्या के लिए जिम्मेदार है वह अंजाम तक जरूर पहुंचेगे। इस मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। आतंक फैलाने वाले कुछ लोग हैं, जिन्होंने हत्या की है।”
Satyajit Biswas our MLA was a dear colleague. Words fail me. Recently BJP leaders tried to stoke tension in the area. This was an orchestrated plan to eliminate him, designed to try and benefit BJP. People will give a befitting reply to perpetrators of this dastardly act 1/2
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February 9, 2019