IndiaNews

पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस के विधायक की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने BJP को ठहराया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस के अनुसार, ये वारदात उस वक्त हुई जब बिस्वास हंसखाली पुलिस थाना इलाके के फूलबारी में सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि कृशनगर विधानसभा से विधायक बिस्वास को गोली लगने के बाद तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अपने विधायक की हत्या की जानकारी खुद तृणमूल कांग्रेस ने दी है। पार्टी अपने विधायक की मौत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, “बीजेपी ने इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश की थी, और अब ये घटना सामने आई है।”

एक अन्य ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस ने कहा, “जिन्होंने विधायक की हत्या की उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जो इस हत्या के लिए जिम्मेदार है वह अंजाम तक जरूर पहुंचेगे। इस मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। आतंक फैलाने वाले कुछ लोग हैं, जिन्होंने हत्या की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *