उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवैथा गांव के सलमान खान ने U-19 फुटबॉल नेशनल टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी करते हुए फाइनल में असम को 3-0 से हराकर चैंपियन बनाया।
देवैथा गांव के लाल मुहम्मद सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी ऊंचाई को छूना संभव है। अंडर-19 डॉक्टर बी.सी. राय ट्रॉफी जूनियर नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने न सिर्फ टीम को फाइनल में असम पर 3-0 की जीत दिलाई, बल्कि खुद 5 गोल करके टूर्नामेंट में अपनी अहम भूमिका भी दर्ज की।
सलमान की कप्तानी, टीम की तीसरी जीत
सलमान की प्रेरणादायी कप्तानी में उत्तर प्रदेश टीम ने लगातार तीसरी बार यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप जीती। इस सफलता के पीछे टीम के हेड कोच इरफान जमा का मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने टीम को रणनीतिक और मानसिक रूप से मजबूत किया।
गाजीपुर के मेराज खान का मार्गदर्शन भी रहा अहम
देवैथा गांव के लोगों के लिए यह उपलब्धि गर्व का विषय है। गाजीपुर फुटबॉल संघ के सचिव और उत्तर प्रदेश के जॉइंट सेक्रेटरी मेराज खान की भूमिका को सलमान के माता-पिता और गांववालों ने खुले दिल से सराहा। सलमान की सफलता को लेकर गांव में खुशी और गर्व का माहौल है।
फुटबॉल संघ की शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने टीम को बधाई दी और सलमान सहित सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस जीत ने न सिर्फ गाजीपुर बल्कि पूरे प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है, और खेल के प्रति उनकी रुचि और समर्पण को नई दिशा दी है।
(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)