Newsउत्तर प्रदेश

UP: गाजीपुर के पचौरी गांव में नाला निर्माण में धांधली, बिना काम कराए निकाले लाखों रुपये

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक के पचौरी गांव में नाला और खड़ंजा निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत की ओर से बाला कुशवाहा के घर से क्रांति कुमार के बैठका तक नाला और खड़ंजा बनाने के नाम पर 3 लाख 73 हजार 397 रुपये का भुगतान किया गया, जबकि मौके पर कोई काम नहीं हुआ।

पुराने निर्माण को दिखाया नया

ग्रामीण क्रांति कुमार का कहना है कि आज से करीब 20 साल पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान ने खड़ंजा और नाली का निर्माण कराया था, जो आज भी जस का तस मौजूद है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा नए निर्माण कार्य का भुगतान कागजों में करा लिया गया।

किस्तों में हुआ भुगतान

जांच में सामने आया कि यह राशि तीन किस्तों में निकाली गई-

  • पहली बार: 86,784 रुपये
  • दूसरी बार: 1,63,743 रुपये
  • तीसरी बार: 1,22,870 रुपये

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा अन्य कार्यों में भी इसी तरह की गड़बड़ी की गई है और लाखों रुपये का भुगतान बिना कार्य कराए ही कर लिया गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का पक्ष

ग्राम प्रधान के पति एवं प्रतिनिधि विनय कुमार गुप्ता का कहना है कि नाली का काम बगल में कराया गया था, लेकिन आईडी डालते समय नाम गलत दर्ज हो गया, जिसके कारण भ्रम की स्थिति बनी।

जांच के आदेश

इस मामले में खंड विकास अधिकारी (भदौरा) के. के. सिंह ने कहा है कि शिकायत मिली है और मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *