IndiaNews

पुलवामा: जिस गाड़ी की टक्कर से गई थी 40 CRPF जवानों की जान, उसके ‘आतंकी’ मालिक की तस्वीर आई सामने

पुलवामा में 14 फरवरी को आरडीएक्स से भरी जिस एसयूवी से आतंकी ने टक्कर मारकर CRPF की गाड़ी को उड़ा दी थी, उस एसयूवी मालिक की तस्वीर NIA ने जारी की है।

खबरों में का गया है कि एसयूवी के मालिक सज्जाद भट्ट आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया है। सज्जाद भट्ट के ही एसयूवी में आरडीएक्स भरकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने CRPF की गाड़ी को टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ था, बस के परखच्चे उड़ गए थे। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। कई जवान घायल भी हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ढाई हजार जवानों का खाफिला बस में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे था। इसी दौरान जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आतंकी हमला हुआ था। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

पुलवामा हमले के बाद 18 फरवरी को सुरक्षा बलों ने पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान उर्फ गाजी राशिद समेत 3 आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने दावा किया था कि कामरान वही आतंकी था, जिसने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। NIA इस हमले की जांच कर रही है। हमले के साजिशकर्ता को मारे जाने के बाद NIA की टीम हमले में इस्तेमाल एसयूवी के मालिक को सज्जा भट्ट की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *