चित्रकूट हत्याकांड को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी जंग !
मध्यप्रदेश के चित्रकूट में 5 साल के जुड़वा भाइयों की हत्या को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ का आरोप है कि इस पूरी वारदात में विपक्ष के लोग शामिल हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में पूरे मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया। शिवराज सिंह चौहान ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
MP CM Kamal Nath on Chitrakoot twins abduction&murder case:I spoke to victims' father. The politics behind it will also be uncovered. Whose flag was there on the vehicle in which they were travelling, police is exposing all that.Opposition is scared because there ppl are involved pic.twitter.com/fRoMQPSL3H
— ANI (@ANI) February 24, 2019
बीजेपी इस हत्याकांड को लेकर आक्रामक है। बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी ने सरकार पर कानून व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया है। सोमवार को मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मौन जुलूस भी निकाला गया।
क्या है पूरा मामला ?
दोनों भाइयों को 12 फरवरी को स्कूल बस से बंदूक की नोक पर अगवा किया गया था। बच्चों के पिता बिजनेसमैन हैं। अपहरणकर्तों ने पिता से फिरौती की डिमांड की। रुपये लेने के बाद किडनैपर्स ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों भाइयों के हाथ-पैर को बांध कर बाकल गांव के पास यमुना नदी के पास फेंक दिया था।
Chitrakoot twins abduction & murder case: Vehicles used in the crime seized by police. 6 persons have been arrested. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/p6qsErWH5Z
— ANI (@ANI) February 24, 2019
पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक बजरंग दल के संयोजक विष्णुकांत शुक्ला का भाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि इस मामले में विष्णु की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए जिस बाइक और कार का इस्तेमाल किया था। इस कार पर बीजेपी का झंडा लगा था जबकि बाइक की नंबर प्लेट पर राम राज्य लिखा हुआ था।
(चित्रकूट से उत्तम बारी की रिपोर्ट)