ये है टीम इंडिया की जीत का टर्निंक प्वाइंट
हैदराबाद वनडे मे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच वनडे मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में जीत की हैट्रिक लगा दी है। हैदराबाद वनडे से पहले टीम इंडिया ने जनवरी 2019 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। उसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 7 विकेट से शिकस्त दी थी।
1st ODI. It's all over! India win by 6 wickets https://t.co/MaGLAXFqZP #IndvAus
— BCCI (@BCCI) March 2, 2019
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा केदार जाधव ने 81 रन बनाए। जबिक महेंद्र सिंह धोनी ने 59 रनों की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी।
MS Dhoni finishes it off in style.
Kedar Jadhav (81*) and MS Dhoni (59*) hit half-centuries as #TeamIndia win by 6 wickets and take a 1-0 lead in the 5 match ODI series #INDvAUS pic.twitter.com/HHA7FfEDjZ
— BCCI (@BCCI) March 2, 2019
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 50 ओवर में 236 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.2 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 240 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा उस्मान ख्वाजा ने 76 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। केदार जाधव को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा।