पाकिस्तान का असली चेहरा आया सामने, अभिनंदन ने बताया ऐसे किया गया प्रताड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनंदन ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें पाकिस्तान में शारीरिक नहीं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
करीब दो दिन पाकिस्तान में बिताने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की देश वापसी हो गई है। यहां आने के बाद उन्हें दिल्ली के RR अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनसे मिलने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची थी। उन्होंने अभिनंदन से हालचाल जाना। इसके अलावा वायुसेना के उच्च अधिकारियों ने भी अभिनंदन से बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अस्पताल में रविवार तक रखा जा सकता है।
Smt @nsitharaman meets Wing Commander Abhinandan Varthman and his family at RR hospital, New Delhi to commend him on his valour, express the nation's gratitude for his selfless service, and wish him a speedy recovery. pic.twitter.com/52nXlBunUm
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) March 2, 2019
देश वापसी के बाद उनका पहला बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उन्हें पाकिस्तान में शारीरिक नहीं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अभिनंदन को खाली सेल में रखा गया था। जहां उन्हें टीवी, फोन, अखबार की भी सुविधा नहीं दी गई।
गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तान के तीन फाइटर प्लेन ने भीरतीय सीमा में घुसपैठ की थी। जवाबी कार्रवाई में अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया था। इस दौरान हमारा MIG-21 विमान भी क्रैश हो गया। पाकिस्तान में उन्हें बंदी बना लिया गया। शुक्रवार रात अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा था।