बीजेपी सांसद का अपनी ही पार्टी के विधायक पर जूतम-पैजार
संतकबीरनगर मेंं बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने एक मीटिंग के दौरान बीजेपी के ही विधायक बघेल को जूतों से पीट दिया।
नेताओं का अपनी ही पार्टी के दूसरे नेताओं पर जुबानी वार तो आपने अक्सर सुना होगा, लेकिन ऐसा बहुत कम ही देखा होगा कि कोई सांसद अपनी ही पार्टी के विधायक को पीट दे। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में कलेक्ट्रेट में योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन की अगुआई में बुधवार को जिला कार्ययोजना समिति की बैठक हुई। मीटिंग के दौरान शिलापट में नाम ना होने को लेकर बीजेपी विधायक राकेश बघेल और बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी में विवाद हो गया। जुबानी जंग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बात मारपीट तक आ गई। सांसद शरद त्रिपाठी ने अधिकारियों के सामने ही विधायक बघेल को जूतों से पीट दिया।
#WATCH Sant Kabir Nagar: BJP MP Sharad Tripathi and BJP MLA Rakesh Singh exchange blows after an argument broke out over placement of names on a foundation stone of a project pic.twitter.com/gP5RM8DgId
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2019
पहले तो विधायक ने 10-15 जूते खाए, लेकिन फिर जवाब देते हए सांसद महोदय को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। मामला बढ़ता देख वहां मौजूद अधिकारियों और पुलिस ने दोनों को अलग किया। मीटिंग में मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और फिर इसे वायरल कर दिया। मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
मीटिंग में समिति के सदस्य प्रस्ताव पेश कर रहे थे। एक परियोजना के शिलापट पर सांसद शरद त्रिपाठी का नाम नहीं लिखा था। इसे देखते ही सांसद भड़क गए। प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने सांसद और विधायक के बीच-बचाव कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक सांसद ने जूता निकालकर विधायक को पीटना शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक सांसद और विधायक में काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”आज यूपी में दुनिया की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी के सांसद और विधायक के बीच जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ। यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित बीजेपी की हताशा है।”
आज उप्र में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करनेवाली भाजपा के सांसद व विधायक जी के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ.
यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित भाजपा की हताशा है. सच तो ये है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं. pic.twitter.com/gtbDrsdtAV
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2019
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने संतकबीर नगर की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दोनों ही नेताओं को लखनऊ तलब किया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये अशोभनीय और अमर्यादि था। उन्होंने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए।
M N Pandey, UP BJP President on brawl between BJP MP Sharad Tripathi and BJP MLA Rakesh Singh Baghel: We have taken cognizance of this condemnable incident and both have been summoned to Lucknow. Strict disciplinary action will be taken. pic.twitter.com/a0FUvYnpnr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2019