दिल्ली में लंच पर G-20 देशों के राजनयिकों से मिले राहुल गांधी, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का दिया संदेश
विश्व को आतंकवाद मुक्त करने और आतंकियों को पनाह देने वाले मुल्कों को हाशिये पर धकेलने की मांग के बीच दिल्ली में बुधवार को राहुल गांधी ने G-20 देशों के राजनयिकों से मुलकात की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इन राजनयिकों को लंच पर बुलाया था। G-20 देश में पाकिस्तान के अलावा सभी देशों के राजनयिकों को न्योता दिया गया था। इन राजनयिकों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी का मुख्य मुद्दा आतंकवाद ही रहा। उन्होंने खुद इस बारे में बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आज मैंने G-20 देशों और पड़ोसी मुल्कों के राजनयिकों से मुलाकात की। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का संदेश दिया। मैंने विचारों के आदान-प्रदान का आनंद लिया। हमारी बातचीत आगे भी जारी रहेगी।”
Today I met with diplomats of the G-20 nations & some neighbouring countries.
We discussed a wide range of issues & are united in our fight against the scourge of terrorism.
I enjoyed the exchange of perspectives & ideas & look forward to continuing our dialogue. pic.twitter.com/itX4y2B2D7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 6, 2019
राहुल गांधी ने G-20 देशों के राजनयिकों से ऐसे समय में मुलाकत की है जब पुलवामा आतंकी हमले की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। हर कोई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। ऐसे में इस कार्यक्रम के जरिए राहुल गांधी ने आतंकवाद को मिलजुलकर उखाड़ फेंकने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन 15 फरवारी को होना था। लेकिन 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद इसे 6 मार्च के लिए टाल दिया गया था।
इस कार्यक्रम में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया।