बिहार: बेगूसराय में झोड़पी में घुसा बेकाबू ट्रक, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल
बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके के लोग गुस्से में हैं।
मुफसिल थाना इलाके के नवटोलिया कोरिया में चावल से भरा एक ट्रक झोपड़ी में जा घुसा। इस दौरान झोपड़ी में मौजूद करीब 12 लोग इसकी चपेट में आग गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही कई लोगों की जान चलई गई।
Bihar: Seven persons dead in an accident after a truck ran over them in Koria area of Begusarai district, earlier today. pic.twitter.com/qNlB5EYZd2
— ANI (@ANI) April 5, 2019
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को पलटा। इसके बाद ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलने के बाद बेगूसराय के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश
खबरों को मुताबिक, हादसे में जो तीन लोग घायल हुए हैं, उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत की वजह से इलाके में मतम पसरा हुआ है।
(बेगूसराय से अजय कुमार शास्त्री की रिपोर्ट)