India NewsNewsराजनीति

मुस्लिम वोटरों से अपील कर बुरे फंस गए नवजोत सिंह सिद्धू

बिहार में मुस्लिम कार्ड खेलना कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को महंगा पड़ गया है। चुनाव आयोग ने उनके उस बयान पर सफाई मांगी है।

सिद्धू ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हटाने के लिए सभी मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट हो जाना चाहिए। चुनाव आयोग ने सिद्धू के खिलाफ कारण बताओ का नोटिस जारी किया है और 24 घंटे में जवाब मांगा है।  चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की सीडी और बयान की ट्रांसक्रिप्ट भी मांगी है। इस अपील के खिलाफ कटिहार में सिद्धू के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दिनों बिहार में प्रचार करने पहुंचे थे। जिन इलाकों में प्रचार करने पहुंचे थे वहां कई इलाकों में तो मुस्लमानों का प्रतिशत 30 फीसदी तक है । मतलब मुस्लिम किसी भी सीट पर जीत का गणित बिगाड़ सकते हैं इसलिए जब वोट मांगने गए तो हिंदू-मुस्लिम करने लग गए । रैली में रैली में सिद्धू ने कहा, ”यहां अल्पसंख्यक मेजोरिटी में है। आपकी आबादी 64 फीसदी है। अगर आप लोग इकट्ठे हुए और एकजुट होकर वोट डाला तो सब उलट जाएंगे, मोदी सुलट जाएगा, छक्का लग जाएगा।”

आपको बता दें कि इससे पहले इलेक्शन कमीशीन भड़काऊ भाषण के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार आजम खान, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *