लोकसभा चुनाव: PM Modi ने वाराणसी से भरा पर्चा, नामांकन से पहले NDA के इस नेता का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणासी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। यहां से पीएम मोदी ने दूसरा बार पर्चा भरा है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर पीएम मोदी साथ कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ एनडीए के सहयोगी दल के बड़े नेता भी मौजूद थे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले वाराणसी के कलेक्ट्रेट दफ्तर में पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं और एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
#WATCH: PM Narendra Modi files nomination from Varanasi parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ym9x2gCYYG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2019
कलेक्ट्रेट दफ्तर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान, शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
#WATCH: PM Narendra Modi meets NDA leaders at Collectorate office ahead of filing his nomination from Varanasi parliamentary constituency. pic.twitter.com/xVfO9kovHP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2019
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पीएम मोदी वाराणसी के काल भैरव मंदरि के दर्शन किए और और नामांकन का जुलूस निकाला, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उनके सहयोगी मौजूद थे।