IndiaNews

आखिरी चरण के प्रचार का थमा शोर, राहुल ने पीएम पर दागे सवालों के तीर, अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में जवाब नहीं दे पाए मोदी!

लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया। चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस से बात की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस से बात करते हुए पीएम मोदी द्वारा 5 साल के कार्यकाल पूरा करने के बाद पहला प्रेस कांफ्रेंस करने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं, ऐसे में मैं भी सवाल पूछ लेता हूं कि मैंने राफेल को लेकर जो सवाल पूछे थाे। मैं उन्हें भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती दी थी, लेकिन उन्होंने मुझसे बहस नहीं की और न ही मेरे सवालों का जवाब दिया ऐसे क्यों है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की फिलॉसफी हिंसा की है और उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के बारे में काफी कुछ कहा, लेकिन मैंने उनके माता-पिता के बारे में कुछ नहीं कहा।

एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाया है। हमने पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरा। उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। हमने पूरे देश में किसानों का मुद्दा उठाया। उनसे जो वादा किया उसे पूरा किया है। हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ सच्चाई थी और सच्चाई जीतेगी।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता 23 मई को निर्णय लेगी और उनका जो भी निर्णय होगा, उस आधार पर ही हम काम करेंगे। हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने मोदी और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारे संस्थानों की रक्षा की। यही हमारा मूल कर्तव्य है।

प्रेस से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं। साथ ही प्रेस का भी जिसने पूरे चुनाव प्रचार का कवरेज किया। सबसे बड़ा धन्यवाद हिंदुस्तान की जनता को जो इस देश को आने वाले दिनों में रास्ता दिखाने का काम करेगी। कांग्रेस के जो कार्यकर्ता हैं, जो बूथ कार्यकर्ता हैं, हमारी जो टीम है उन्हें मेरा धन्यावाद।

आखिरी चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा। 23 मई को नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *