बाबा केदारनाथ के दर्शन कर प्रधानमंत्री खास गुफा में लगाएंगे ध्यान, गरुड़चट्टी में साधना की यादें करेंगे ताज़ा
लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद शनिवार से पीएम मोदी उत्तराखंड के दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर रहेंगे।
पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की शुरुआत बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ होगी। इसके अलावा वे केदरपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। खास बात ये है कि इस दैरान प्रधानमंत्री केदारनाथ के एक गुफा में ध्यान भी लगाएंगे। खबरों के मुतबाकि पीएम मोदी रात को केदारनाथ में ही रुक सकते हैं। अगले दिन यानी रविवार को बदरीनाथ धाम जाने का उनका कार्यक्रम है। रविवार को वो बदरीनारायण के दर्शन करेंगे। इसके बाद वो दोपहर तक दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से पुराना रिश्ता रहा है। कहते हैं की केदारनाथ को लेकर पीएम मोदी की गहरी आस्था है। कहा जाता है कि एक दौर में यहां के गरुड़चट्टी में पीएम मोदी साधना कर चुके हैं। यहां साधना करने के बाद से वो अक्सर आते रहे हैं। पिछले साल कपाट बंद होने और खुलने के मौके पर पीएम मोदी यहां मौजूद थे।
केदारपुरी में निर्माण कार्य पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। उत्तराखंड में 2013 में आई भीषण आपदा में केदारपुरी पूरी तरह से तबाह हो गया था। अब वहां निर्माण कार्य चल रहा है। केदारपुरी में निर्माण कार्यों का पीएम मोदी सीधे तौर पर मॉनिटरिंग करते आ रहे हैं।