NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, 30 मई को ले सकते हैं पीएम पद की शपथ
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह केंद्र में एक बार फिर सरकार गठन की तैयारी में जुट गए हैं।
दिल्ली में शनिवार को एनडीए के संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में सभी नवनियुक्त संसद और एनडीए के नेता शामिल हुए। सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये जनादेश जनता के प्रचंड समर्थन की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि कि 17 राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट के साथ देश के सभी हिस्सों से हमें आशीर्वाद मिला है।
Shri @narendramodi elected as the leader of the NDA. pic.twitter.com/lLsMJKvHKy
— BJP (@BJP4India) May 25, 2019
संसद की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने नरेंद्र मोदी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के अंदर आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
खबरों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 30 मई को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ से पहले पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे। इसके बाद वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे।