वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम से पाक क्रिकेट बोर्ड में खौफ! अपने खिलाड़ियों को सुनाया ये फरमान
पाकिस्तान क्रिकेड बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैड दौरे पर गई अपनी टीम के लिए अजीबोगरीब फरमान सुनाया है।
बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ी दौरे के दौरान इंग्लैंड में अपने परिवार को 16 जून को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैचे के बाद ही रख सकते हैं। दरअसल खिलाड़ियों ने परिवार को अपने साथ रखने की मांग की थी, जिस पर बोर्ड ने ये फरमान सुनाया है।
पीसीबी ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ रखने की इजाजत दी थी, लेकिन उसने पिछले महीने कप्तान सरफराज अहमद को वर्ल्ड कप के लिए इस तरह की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।
पीसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि उनकी पत्नी और बच्चों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून को होने वाले मैच के बाद उनके साथ रहने की इजाजत दे दी जाए। अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने दूसरी टीमों के चलन को देखते हुए अपने पूर्व फैसले की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया है।