जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हुए IED ब्लास्ट में 5 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। 44 राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाते हए आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया है। इस हमले में 5 जवान घायल हो गए।
घायल जवानों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर उस वक्त हुआ जब जवान बख्तरबंद गाड़ी से इस रास्ते से गुजर रहे थे। हमले के बाद आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी भी हुई है।
पुलवामा में एक दिन पहले ही IED ब्लास्ट से हमले का अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद यहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं। आपको बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में ही बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। जबकि कुछ दिन पहले अनंतनाग में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में CRPF के 5 जवान शहीद हो गए थे।