Newsखेल

वीडियो: भारत से हार के बाद पाक कप्तान से इंग्लैंड के मॉल में बदतमीजी, फैन ने कहा अपशब्द, भाग खड़े हुए सरफराज

वर्ल्ड कप में भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर फैन्स के हमले जी हैं। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज का सबसे बुरा हाल है।

इंग्लैंड के मॉल में एक फैन्स ने ऐसी हरकत की सरफराज को मौके से भागना पड़ा। सरफराज अपने परिवार के साथ इंग्लैंड के मॉल घूम रहे थे। इसी दौरान उनके सामने एक फैन आ धमका। फैन ने सरफराज को आवाज लगाई। जैसे ही सरफराज ने उसकी तरफ देखा फैन ने अपशब्द का इस्तेमाल किया।

फैन ने सरफराज को उनकी फिटनेस को लेकर ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया कि उन्हें मॉल से भागना पड़ा। सोशल मीडिया पर पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैन सरफराज को अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहा है और सरफराज मॉल में भगते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों बुरी तरह हार मिली है। तब से पाकिस्तानी फैन्स का पाकिस्तानी टीम पर लगातार हमले जारी हैं।

इससे पहले भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें कप्तान सरफराज समेत पूरी टीम पर हलमे करते हुए दिखाई दिए थे। एक फैन्स तो इतना जज्बाती हो गया था कि वह मैच के बाद मीडिया से बात करेत हुए रोने लगा था। उसने कप्तान सरफराज पर जोरदार हमले बोले थे।

https://twitter.com/Fze32/status/1140536912043827200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *