यूपी के गोरखपुर में प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो किशोरी ने कर ली खुदकुशी, परिवार में पसरा मातम
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा थाना इलाके में एक किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया जा रहा है कि किशोरी के प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। इसी बात से किशोरी दुखी थी। जैसे ही किशोरी फांसी के फंदे पर लटकी उसे परिजनों ने देख लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
किशोरी 10वीं क्लास में पढ़ती थी। परिजनों के मुताबिक, किशोरी का गांव के रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है। पुलिस में दी गई तहरी के मुताबिक, इस प्रेम संबंध के बार में पिता को एक महीने पहले खबर मिली थी।
पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक, किशोरी के पिता ने युवक के पिता से इस संबंध में बात की थी और शादी का प्रस्ताव भी दिया था। लेकिन वे राजी नहीं हुए। इसी बात से आहत होकर किशोरी फांसी के फंदे पर लटक गई। फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।