राजपाल यादव की आने वाली फिल्म की रानीखेत में होगी शूटिंग, इसमें वन्य जीवों की रक्षा से जुड़े होंगे संदेश
वन्य जीवों की रक्षा से जुड़े संदेश को लेकर बनने वाली फिल्म के कुछ हिस्से उत्तराखंड के रानीखेत में शूट किए जाएंगे।
हास्य कलाकार राजपाल यादव इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म के तीन भाग होंगे। इसमें पहले तो जंगली जानवरों का भक्षण और फिर उसके बाद उनकी रक्षा और फिर शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके माध्यम से वन्यजीवों की रक्षा का लोगों को संदेश देने की कोशिश की जाएगी। ये फिल्म हिंदी और अंग्रेजी समेत 22 भाषाओं में तैयार होगी जो 178 देशों में रिलीज होगी।
फिल्म के ज्यादातर हिस्से को यूपी के पीलीभीत में शूट करने की तैयारी चल रही है। अभिनेता ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में आपको जानकारी दी जाएगी। दावा किया जा रहा है कि उनकी इस प्रस्तावित फिल्म की शूटिंग पहले असम के मानस अभयारण्य में होनी थी, लेकिन अब उनका मन बदल गया है। वे पीलीभीत में शूटिंग करेंगे। इसके अलावा रानीखेत में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी।