Entertainment

पहाड़ों को अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा अलविदा, पति सैफ अली खान के साथ रुकी हुई थीं

अभिनेत्री करीना कपूर ने पहाड़ों को अलविदा कर दिया है। हिमाचल प्रदेश से वो मुंबई के लिए रवाना हो गईं। करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ यहां रुकी हुई थीं।

सैफ एक फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए हुए थे। करीना ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, “बाय-बाय पालमपुर। बेहद शानदार अनुभव, हेलो मुंबई, मैं घर आ रही हूं।”

https://www.instagram.com/p/CIfE98bJ6EW/?utm_source=ig_web_copy_link

करीना सैफ के साथ हिमाचल प्रदेश गई थीं। अभिनेता पहाड़ी शहर के विभिन्न स्थानों पर अपनी आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग कर रहे थे। पहाड़ी शहर में 5 दिसंबर को फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए शूट किया गया। वहीं निर्माता 15 दिसंबर से मुंबई में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।

पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान के अलावा जैकलीन फर्नाडीज, यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *