EntertainmentNews

नीता अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी की बारात में शाहरुख खान संग ऐसे लगाए ठुमके

आगे-आगे बाराती और पीछे दूल्हा, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की जब मुबई में बारात निकली तो लोग देखते रह गए। बारात में शामिल वीआईपी मेहमान ढोल की थाप पर थिरकते दिखे।

आकाश अंबानी जब घोड़ी पर चढ़े तो पूरा बॉलीवुड उनकी बारात में उमड़ पड़ा। आकाश की बारात मुंबई के जियो सेंटर के लिए रवाना हुई थी। ढोल-नगाड़ों की थाप पर बाराती जमकर नाचे। शाहरुख खान और रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने इस दौरान जमकर ठुमके लगाए।

Aakash Shahrukhk ko nachate
आकाश अंबानी की बारात में नाचते शाहरुख खान

बारात में आकाश की मां नीता अंबानी भी पीछे नहीं रहीं। वो पति मुकेश अंबानी के साथ डांस करती हुई नजर आईं। उन्होंने बारात में जमकर ठुमके लगाए।

Nita Ambani ke saath nachte rahul
नीता अंबानी के साथ शाहरुख खान

भाई की बारात में बहन ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल और सहेली के साथ पहुंची थीं। इस दौरान ईशा ने भी पति के साथ बारात में ठुमके लगाए। अभी तो जश्न की शुरूआत हुई है। कई दिनों तक मुंबई में जश्न चलेगा। दुनिया भर से आईं हस्तियां इस शाही शादी में शामिल हो रही हैं।

Isha Ambani Dance
भाई की बारात में ठुमके लगातीं बहन ईशा अंबानी

[wpvideo qtu4R1ij]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *