इंटरव्यू: एक्टर अक्षय कुमार को पीएम मोदी ने बताए अपनी जिंदगी के ये राज
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है। ये इंटरव्यू नॉन पॉलिटिकल है। अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उनकी निजी जिंदगी से जु़ड़े सवाल पूछे हैं।
इस इंटरव्यू की कई क्लिप्स खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। पीएम मोदी के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने कुछ अनजाने तथ्यों को जानने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को अपनी जिंदगी के जुड़ा एक किस्सा बताया जब वो गर्म लोटे में कोयला डालकर कपड़े प्रेस करते थे।
#WATCH: PM Narendra Modi and Akshay Kumar’s interaction at 7 Lok Kalyan Marg (LKM) in Delhi. https://t.co/5FodYsR4ZN
— ANI (@ANI) April 24, 2019
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का ये इंटरव्यू न्यूज एजेंसी ANI के लिए किया है। इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार पीएम से पूछ रहे हैं कि जैसे वो अपनी मां के साथ हाथ बटाना पसंद करते हैं वैसे ही क्या कभी उनका मन नहीं करता कि वो अपनी मां, भाई और रिश्तेदार के साथ रहें? अक्षय के इस सवाल के जबाव में प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने जिंदगी के छोटी से उम्र में ही सब कुछ छोड़ दिया। मां कहती है कि तुम क्यों मेरे पीछे वक्त खराब करते हो।
#WATCH PM Narendra Modi during interaction with Akshay Kumar, speaks on if he ever thought that one day he will become the Prime Minister pic.twitter.com/aXhJE3ImwF
— ANI (@ANI) April 24, 2019
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उनकी नींद को लेकर भी सवाल किया। पूछा कि आप सिर्फ 3-4 घंटे ही सोते हैं। जबकि 7 घंटे सोना ही चाहिए। जवाब में पीएम कहतो हैं कि जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा उनसे मिले तो वो भी इसी को लेकर उलझ गए और पूछा कि ऐसा क्यों करते हैं?
इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से आम खाने को लेकर भी सवाल किया। अक्षय के इस सवाल को सुनकर पीएम मोदी को हंसी आ जाती है। इसके बाद अक्षय कुमार उन्हें एक जोक सुनाते हैं। उनका चुटका फिर से प्रधानमंत्री को हंसा देता है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही अक्षय कुमार ने एक ट्वीट कर कहा था कि वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने आज तक नहीं किया। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद वो भी राजनीति में आ सकते हैं।