IndiaNewsमध्य प्रदेश

जबलपुर में राहुल बोले- भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी मुझसे बहस करने से इसलिए भाग रहे हैं कि कहीं पोल न खुल जाए

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंन बीजेपी और मोदी सरकार को उनकी नीतियों को लेकर जमकर घेरा।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस की चुनौती दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वे मुझसे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी उनसे बहस करने से इसलिए बच रहें क्योंकि वो सोच रहे हैं कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी उनसे बहस करने के बाद देश को मुंह दिखाने के लायक नहीं रह जाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा की पीएम मोदी ने लाखों करोड़ रुपये देश के चंद उद्योगपतियों को दे दिया, जो पैसे लेकर देश से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि ये पैसा जनता का था, जो भगोड़े लेकर भाग गए। सभा में मौजूद लोगों से कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यही वजह है कि उनकी पार्टी ने ‘न्याय’ योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों से पैसा वापस लेकर उनकी सरकार ‘न्याय’ योजना के तहत देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों के खाते में सालाना 72 हजार रुपये डालेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने देश के युवाओं, बेरोजगारों और किसानों से बड़े-बड़े वादे किए थे, जिसे उन्होंने पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि आज देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। राहुल गांधी ने कहा कि जहां पीएम मोदी ने किसानों से झूठे वादे किए वहीं कांग्रेस पार्टी ने जो वादे किसानों से किए थे उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था।

राहुल गांधी ने कहा कि तीनों राज्यों में सरकार बनते ही 10 दिन के भीतर हमने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में किसानों से कई अहम वादे किए हैं, जिसमें किसानों के लिए अलग से बजट और कर्ज लेने और उसे नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल नहीं भेजने जैसी कई अहम बातें हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही हम इन वादों पूरा करेंगे, जैसे हमने तीन राज्यों में किसानों की कर्जमाफी करके दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *