परिवार के साथ रोड ट्रिप पर निकलीं काजोल, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
फिल्म अभिनेत्री काजोल परिवाक के साथ रोड ट्रिप पर निकलीं। फैमिली ट्रिप पर गए काजोल और अजय देवगन बच्चों के साथ पोज देते नजर आए।
काजोल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। जिसमें बेटी न्यासा और बेटे युग भी नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में “ग्रम्बल्स, रम्बल्स और पोटेटो चिप्स..रोड ट्रिप, अन्तत:।”
जिस जगह पर तस्वीर ली गई वो लोकेशन बेहद ही खूबसूरत है। तस्वीर में पीछे की ओर पहाड़ नजर आ रहे हैं। चारों तरफ हरियाली है। सोशल मीडिया में इस तस्वीर को अब तक तीन लाख लाइक्स मिल चुके हैं।