दिल टूटने पर ‘शराबी’ बने शाहिद कपूर, देखें शाहिद की नई फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ट्रेलर
शाहिद कपूर ऐसे अभिनेता हैं, जिनके फैन्स सबसे ज्यादा बच्चे हैं। आज के युवा भी उन्हें काफी पसंद करने लगे हैं। इनमें लड़कियों की तादाद ज्यादा है, जो उन पर जान भी न्यौछावर करती हैं।
शाहिद की आखिरी मूवी ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ सितंबर, 2018 में आई थी। वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अब शाहिद अपनी नई मूवी ‘कबीर सिंह’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं। 13 मई, 2019 को “कबीर सिंह” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।
ट्रेलर में शाहिद कपूर को नशा करते हुए दिखाया गया है। उनके नशे का कारण उनका टूटा हुआ दिल है। जहां एक तरफ शाहिद का शराबी किरदार ट्रेलर में सामने आया है, वहीं उनका एक रोमियो किरदार लोगों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है।
फिल्म के ट्रेलर में शाहिद ‘धोनी’ फेम हीरोइन कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहिद, कबीर का और कियारा उनकी गर्लफ्रेंड प्रीति का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर एक्शन और रोमांस से भरपूर है। ट्रेलर में शाहिद एक तरफ गुंडों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनके कियारा के साथ किसिंग सीन भी दर्शाए गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि ये 21 जून, 2019 को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करने वाली है। शाहिद के फैन्स उनका ये नया अवतार देखने के लिए बेकरार हैं।