IndiaNews

PM के ‘रडार ज्ञान’ पर प्रियंका ने ली चुटकी, ‘नौसिखिये को दिया राफेल डील, सोचा मौसम है क्लाउडी, रडार पर नहीं आएगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के ‘रडार ज्ञान’ पर हर कोई चुटकी ले रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के ‘रडार ज्ञान’ पर तंज कसा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंदौर में जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने राफेल डील का जिक्र किया। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “वो बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं। उन्होंने खुद से ये फैसला ले लिया कि जहाज कौन बनाएगा। उन्होंने फैसला लिया कि जिन्होंने कभी भी अपनी जिंदगी में जहाज नहीं बनाया वो जहाज का निर्माण करेंगे। उन्होंने सोचा कि मौसम क्लाउडी है ये रडार पर नहीं आएगा।”

पीएम मोदी के ‘रडार’ ज्ञान की हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया थ। उनसे सवाल पूछा गया था कि जब जवान हमला करने जा रहे थे, तो उस रात आप सो पाए थे? पीएम मोदी ने जवाब दिया, “मैं दिनभर व्यस्त था। रात 9 बजे रिव्यू (एयर स्ट्राइक की तैयारियों का) किया, फिर 12 बजे रिव्यू किया। हमारे सामने समस्या थी, उस समय वेदर (मौसम) अचानक खराब हो गया था। बहुत बारिश हुई थी।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “विशेषज्ञ (हमले की) तारीख बदलना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा कि इतने बादल हैं, बारिश हो रही है तो एक फायदा है कि हम रडार (पाकिस्तानी) से बच सकते हैं, सब उलझन में थे क्या करें। फिर मैंने कहा बादल है, जाइए… और (सेना) चल पड़े।”

फिजिक्स और विशेषज्ञों के मुताबिक रडार किसी भी मौसम में काम करने में सक्षम होता है और ये अपनी सूक्ष्म तरंगों के जरिए विमान का पता लगा लेता है। यही वजह है कि पीएम दी के इस बयान पर हर कोई मजे ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *