खुद के घर IT के छापे पर तापसी पन्नू ने ली मौज, भड़क गईं कंगना रनौत!

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने खुद के घर पर इनकम टैक्स के छापे पर तीन दिन बाद चुप्पी तोड़ी।

IT की रेड पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया। एक के बाद एक तीन ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कथित’ बंगले की चाबी जो पेरिस में है, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों वहां मनाती हूं।”

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”कथित पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है। इससे पहले उस पैसे से इनकार नहीं किया गया था।”

अपने तीसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा, ‘माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक, 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे।अब ‘सस्ती कॉपी’ नहीं।’

तापसी के इस ट्वीट पर कंगना रनौत भड़क गईं। तापसी के ट्वीट पर कंगना ने लिखा, ‘तुम हमेशा ही सस्ती रहोगी क्योंकि तुम सब रेपिस्ट्स की फेमिनिस्ट हो।

आपको बता दें कि टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स ने तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप समेत कई फिल्मी सितारों के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी। शुक्रवार को देर रात आईटी विभाग ने 650 करोड़ के टैक्स अनियमितता के मामले में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ की थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: