गढ़रत्न नेगी दा का देवभूमि के लोगों के लिए कोरोना जागरूकता संदेश, बोले- द्वि गज दूरी कू रख्यां ध्यान
उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य वासियों से सरकार की तरफ से सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है।
अब इस कड़ी में उत्तराखंड के गढ़ रत्न और लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का भी नाम जुड़ गया है। नरेंद्र सिंह ने गी ने सोशल मीडिया पर जन जागरूकता अभियान चलाया है।
नरेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना वॉरियर्स द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए गढ़वाली बोली में सन्देश देकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए अपनी बात रखी है।
नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। अब तक कोरोना का टीका नहीं आया है। कोरोना से बचाव के लिए हमें सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर गढ़वाली बोली में कुरूना (कोरोना) को लेकर एक जागरूकता संदेश दिया है। इस वीडियो संदेश में नेगी का कहना है कि पौड़ी पुलिस प्रशासन लगातार कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लोगों के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा है।