ऋतिक रोशन की फ़िल्म सुपर 30 की अच्छी कमाई, जानिए अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। पहले ही दिन ऋतिक की फिल्म ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
वीकेंड खत्म होने तक फिल्म की कमाई में अच्छा इजाफा होने की उम्मीद है। शुक्रवार को कई सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखकर लोगों ने डांस करना भी शुरू कर दिया था। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
इस शुक्रवार को सुपर 30 के साथ कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। जिसका फायदा ऋतिक की फिल्म को मिल रहा है। जो पूरे हफ्ते मिलने की उम्मीद है। 10 जुलाई को सुपर 30 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। बी-टाउन को भी फिल्म पसंद आई है।
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर बनी है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है। जबकि विकास बहल ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि आनंद कुमार की जिंदगी काफी संघर्ष से भरी है, मेहनत के बूते उसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिल जाता है, लेकिन हालात उसे हरा देते हैं और वो कोचिंग सेंटर में काम करने लगता है।