वीडियो: इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट ने जबरन नेहा कक्कड़ को किया kiss, फिर ये हुआ
सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल इन दिनों किसी खास वजह से चर्चा में हैं। शो के दौरान एक प्रतिभागी ने शो की जज नेहा कक्कड़ को पहले गले लगाया इसके बाद उन्हें जबरदस्ती kiss कर लिया।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर भी किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कंटेस्टेंट नेहा कक्कड़ के लिए कई सारे गिफ्ट लेकर आता है। पहले तो वो एक-एक कर गिफ्ट्स को पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ को देता। इससे इमोश्नल होकर नेहा कक्कड़ उस शख्स को हग करती हैं। इस दौरान वो उनके गले पड़ जाता है और फिर उन्हें kiss कर लेता है। इसके बाद नेहा कक्कड़ अपना चेहरा छिपाकर वहां से चली जाती हैं।
कंटेस्टेंट की इस हरकत से वहां मौजूद दूसरे जज और शो के होस्ट हैरान रह जाते हैं। इसके आगे क्या हुआ इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है, क्योंकि सोनी टीवी ने सिर्फ इतने ही वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आगे क्या हुआ आपको इसके लिए पूरा एपिसोड देखना पड़ेगा।
शो को पूरा देखने के बाद ही पता चलेगा कि दूसरे जज विशाल और अनु मलिक का क्या रिएक्शन होता है। अभी ये भी साफ नहीं हुआ है कि नेहा कक्कड़ कंटेस्टेंट के खिलाफ कोई एक्शन लेती हैं या नहीं। आपको बता दें कि इस शो को सिंगर अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं।