EntertainmentNews

आधी रात को मॉडल से बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स और मॉडल के साथ बीच सड़क हुई बदसलूकी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

17 जून की रात को मॉडल उशोषी सेनगुप्ता जब अपने घर लौट रही थीं। तब बाइक पर कुछ उन्मादी लड़कों ने उनकी कैब को टक्कर मार दी। इसके बाद हंगामा करने लगे। आरोपियों ने पहले कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की। कैब को नुकसान पहुंचाया और फिर कैब में बैठी मॉडल उशोशी सेन गुप्ता को भी भला-बुरा कहा।

उशोशी ने जब पुलिसवाले से मदद मांगी तो ये कहकर उसने मना कर दिया कि मामला उसके थाना क्षेत्र में नहीं आता। घटना के बाद बाद में मॉडल ने आपबीती जब फेसबुक पर लिखी। तब कोलकाता पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।उशोशी सेनगुप्ता 2010 की मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हैं। वो अब बतौर मॉडल काम करती हैं।

उशोशी सेन ने मंगलवार को पोस्ट में लिखा, ”रात मैंने करीब 11.40 बजे काम खत्म करने के बाद घर जाने के लिए जेडब्ल्यू मैरियट से उबर बुक की। मेरे साथ फ्रेंड भी थी। रास्ते में बाइक से कुछ लड़के आए और कार से टकरा गए। लड़कों ने बाइक रोकी और चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने ड्राइवर की पिटाई की। मैंने पूरी घटना का वीडियो बनाने लगी। तभी मुझे एक पुलिसकर्मी दिखा। मैं भागते हुए उसके पास गई और लड़कों को रोकने की मांग की। पुलिसवाले ने ये कहते हुए मदद से इनकार कर दिया कि यह उसके थाना क्षेत्र के तहत नहीं है। मेरे कई बा अनुरोध करने के बाद पुलिस आई और लड़कों को पकड़ा, लेकिन लड़कों ने पुलिस अफसरों को धक्का दिया और वहां से फरार हो गए।”

मॉडल ने पोस्ट में आगे लिखा कि जब वो लोग वहां से निकले तो उन लड़कों ने पीछा किया। जब वो अपनी फ्रेंड को ड्रॉप कर रही थीं। उसी दौरान बाइक सवार लड़कों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने मॉडल को बाहर खींचा और वीडियो डिलीट करने के लिए फोन को तोड़ने की कोशिश करने लगे। जब उशोशी चिल्लाईं तब आसपास मौजूद लोग आए, जिसके बाद वे लड़के वहां से गए। इसके बाद मॉडल ने  फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को टैग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *