EntertainmentNews

एक्ट्रेस कृति सेनन के पैरेंट्स को क्यों शर्मिंदा होना पड़ा?

एक्ट्रेस कृति सेनन के पैरेंट्स को अपनी बेटी के स्टारडम की वजह से एक बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। इसका खुलासा खुद कृति सेनन के पिता पैरेंट्स राहुल सेनन और मां गीता सेनन ने की।

दरअसल द कपिल शर्मा शो में अर्जुन पटियाला फिल्म की स्टारकास्ट दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान शो में तीनों से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल भी पूछे गए। शो में कृति सेनन के पैरेंट्स भी पहुंचे थे। उनसे भी शो के दौरान जब इस तरह का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया किया कि बेटी के मशहूर होने की वजह से एक बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

https://twitter.com/MukulChatterje6/status/1154681229913886723

कृति सेनन के पैरेंट्स ने बताया कि दोनों एक बार सेल के दौरान कपड़े खरीदने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और ये गॉसिप करना शुरू कर दिया था कि कैसे एक्ट्रेस के पैरेंट्स सेल से कपड़े खरीदने आए हैं। कृति के पिता ने बताया कि इस वजह से उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ा। जिसके बाद दोनों शॉप से तुरंत बाहर निकल गए थे।

https://twitter.com/subhojitghosh25/status/1154662765769814017

शो के दौरान दिलजीत ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग प्रोजेक्ट पर कई आर्टिस्ट के साथ काम किया है। वो इंडस्ट्री में हर किसी के साथ काम करने के दौरान सहज महसूस करते हैं। आपको बता दें कि कृति सेनन और दिलजीत की फिल्म अर्जुन पटियाला इस शुक्रवार 26 जुलाई को रिलीज हुई है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ पुलिस का किरदार निभाया है, वही दूसरी तरफ कृति सैनॉन इस फिल्म में एक पत्रकार का किरदार निभाते दिखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *