7 साल की उम्र में देहरादून के यजत ने अमिताभ बच्चन के साथ गाया गाना, पहाड़ का नाम बॉलीवुड में किया रोशन
उत्तराखंड के दोहरादून के रहने वाले यजत गर्ग ने 7 साल की उम्र में ही पहाड़ का नाम बॉलीवुड में रोशन कर दिया है। यजत की कलाकारी का लोहा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मान लिया है।
ये 7 साल के यजत गर्ग का कामाल है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ये कहना पड़ा कि वो यजत के साथ गाना गाना चाहते हैं। यजत गर्ग के साथ अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मदर्स डे के उपलक्ष्य पर ‘मेरी रोटी की गोलाई…मां’, टायटिल वाले इस गीत को मुंबई में रिकॉर्ड किया है। इस गाने को संजू और बरेली की बर्फी जैसी चर्चित फिल्मों के लिए गीत लिखने वाले पुनीत शर्मा ने लिखा है।
यजत गर्ग के साथ अमिताभ बच्चन इस गाने को गाने के पीछी की कहानी:
7 साल के यजत गर्ग ने कुछ महीनों पहले अपने पिता अनुज गर्ग से ये इच्छा जताई की थी कि वो अपनी मां दीक्षा सती गर्ग के जन्मदिन पर एक गाना गाना चाहता है। यजत के पिता ने गीतकार पुनीत शर्मा से मां टाइटल पर एक गीत लिखने के लिए कहा। गीत लिखने के बाद पुनीत शर्मा ने यजत के पिता को बताया कि वो गीत लिख चुके हैं।
यजत के पिता अनुज गर्ग ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी पत्नी और यजत की मां दीक्षा सती गर्ग का जन्मदिन था। दीक्षा अपने जन्मदिन के मौके पर मुंबई में आर्ट ऑफ लिविंग का साइलेंस कोर्ट कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के दौरान बोलने की अनुमति नहीं होती। पिता अनुज गर्ग ने बताया कि यजत ने अपनी मां को बर्थडे विश करने के लिए ‘मेरी रोटी की गोलाई…मां’ गाने को अपनी आवाज में गागर रिकॉर्ड किया और मां को भेज दिया। अनुज गर्ग ने बताया कि उनके बटे द्वरा गाए इस गीत को सभी ने बेहद पसंद किया।
पिता अनुज गर्ग ने बताया कि उनके बेटे यजत द्वारा गाया यह गाना फिल्म पिंक और विक्की डोनर समेत कई फिल्मों के प्रोड्यूसर सुजीत सरकार को बेहद बसंद आया। इसके बाद सुजीत सरकार ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को गीत के बोल सुनाकर उनसे इसे आवाज देने का आग्रह किया। मां.. टायटिल पर लिखे इस गीत के बोल सुनकर अमिताभ बच्चन भी बेहद प्रभावित। सदी के महानायक इतने प्रभावित हुए कि वो 7 साल के यजत के साथ इस गीत को गाने के लिए राजी हो गए। इस गीत के बारे में खुद अमिताभ ये कह चुके हैं कि इस गीत को जितनी बार सुनता हूं, मुझे हर बार रोना आ जाता है।
यजत के पिता अनुज गर्ग ने बताया कि पिछले हफ्ते ही मुंबई में इस गीत को रिकॉर्ड किया गया है। अमिताभ बच्चन के साथ युगल गीत गाने के बाद यजत और उसके माता-पिता फूले नहीं समा रहे। यजत की मां दीक्षा सती गर्ग ने भी इस गीत में कोरस गाया है। यजत के पिता अनुज गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में ये गीत रिलीज हो चुका है। ये गीत मदर्स डे यानी 12 मई से यू-ट्यूब और फेसबुक समेत दूसरे प्लेटफॉर्म पर उप्लबध होगा।