EntertainmentNews

एक्टर एजाज खान को गिरफ्तार किया गया, ये है वजह

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान को मुंबई की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एजाज खान ने TikTok पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला वीडियो डाला था। इसी को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एजाज खान पर IPC की धारा 153(A) , 34 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एजाज खान ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने और अपलोड करके धर्म के नाम पर अलग-अलग ग्रुप्स में बड़े पैमाने पर लोगों को प्रभावित करने और नफरत फैलाने का काम किया है।

मामला क्या है ?

एक्टर एजाज खा ने झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद TikTok के कुछ स्टार्स के साथ एक वीडियो बनाकर साझा किया था। इस वीडियो में मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाते हुए ये कहा गया कि अगर कोई अब आतंकी बनता है तो कुछ मत कहना। आपको बता दें कि 28 जून को एजाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने धर्म विशेष लोगों से अपील की थी कि वो वैध अवैध-तरीके से सड़क पर उतरकर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *