नई मसीबत में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक लगातार मुश्किलों में घिरती जा रही है। दीपिका के जेएनयू जाकर लेफ्ट के छात्रों से मुलाकात के बाद कई लोग फिल्म का विरोध कर चुके हैं। यहां तक की कई ने तो इसकी टिकट भी कैंसल करा दी।
अब एक और वजह से फिल्म छपाक मुश्किलों में घिर गई है। जिस एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर ये फिल्म बनी है, उनकी वकील अपर्णा भट्ट भी फिल्म के मेकर्स से नाराज हो गई है। अपर्णा भट्ट ने दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की है।
अपर्णा अग्रवाल की नाराजगी फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं देने को लेकर है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी अग्रवाल का केस सालों तक लड़ा लेकिन इस फिल्म में मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया है। अपर्णा ने कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट में भी काफी मदद की थी। बतौर अपर्णा फिल्म के निर्माता ने उन्हें क्रेडिट देने का भरोसा दिया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
फेसबुक पर लक्ष्मी की वकील अपर्णा भट्ट ने लिखा है कि कैसे वे इस बात से नाराज हैं कि फिल्म छपाक के मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्म में कोई क्रेडिट नहीं दिया है। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था कि वे इस मामले में कानून की मदद लेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वो दीपिका पादुकोण और बाकी लोगों की बराबरी की नहीं हैं लेकिन इस मामले में चुप नहीं बैठेंगी।
JNU से क्या विवाद जुड़ा है?
आपको बता दें कि 5 जनवरी को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ गुंडों ने छात्रों की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद दीपिका पादुकोण JNU जाकर छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत लेफ्ट के कई छात्रों से मुलाकात की थी। इससे राइविंग की विचारधारा वाले लोग नाराज हैं। उन्होंने फिल्म के छपाक फिल्म के बॉयकॉट करने की बात कही है। बता दें कि फिल्म 10 जनवरी को सिनेमा घरों रिलीज हो रही है।