बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा उत्तराखंड, इस फिल्म की शूटिंग के लिए देवभूमि आ रहे हैं शाहिद कपूर
बॉलीवुड की पहली पंसद बनता जा रहा है उत्तराखंड। निर्माता निर्देशक शूटिंग के लिए उत्तराखंड को अपनी पहली पसंद बना रहे हैं।
बॉलीवुड की कई फिल्में अब तक उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूट हो चुकी हैं। त्रिवेंद्र सरकार ने भी शूटिंग करने के लिए खासी रियायत दी है। टिहरी में ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग कर चुके अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूटिंग करने आ रहे हैं। पांच महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग होने जा रही है, जिसमें शाहिद कपूर नजर आएंगे।
देहरादून में बड़े बैनर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है। ये तेलगू फिल्म ‘जर्सी’ की ही रीमेक है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग 30 सितंबर से शुरू होगी। खबरों के मुताबिक, पहले चरण में 10 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी की अलग अलग लोकेशन में होगी। इसके बाद टीम करीब 15 दिन का ब्रेक लेगी। ब्रेक के बाद आगे की शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगे, जबकि उनके पिता पंकज कपूर कोच की भूमिका में होंगे। शाहिद तीसरी बार उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं।