उर्वशी रौतेला ने ‘थिरुट्टू पेले 2’ के हिंदी रीमेक की डबिंग शुरू की
उत्तराखंड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने ‘थिरुट्टू पेले 2’ के हिंदी रीमेक की डबिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि वो इसे लेकर बहुत सकारात्मक हैं।
उर्वशी इस फिल्म में ग्लैमर और देसी किरदार दोनों में ही नजर आएंगी। उर्वशी, अभिनेता विनीत कुमार सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। थिरुट्टू पेले 2, 2017 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन सुसी गणेशन ने किया था। फिल्म में प्रसन्ना, बॉबी सिम्हा, और अमला पॉल मेन रोल में थे। इस फिल्म की हिंदी रीमेक की शूटिंग वाराणसी और लखनऊ में की जा चुकी है।
उर्वशी ने कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में ‘ब्लैक रोज’ के लिए शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म को संपत नंदी ने निर्देशित किया है। अभिनेत्री ने इससे पहले कन्नड़ फिल्म में भी काम किया है, जिसका शीर्षक श्री एयरवटा है। उर्वशी आखिरी बार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में देखा गया था। फिल्म का नाम वर्जिन भानुप्रिया था। इसमें गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह ने उनके साथ अहम भूमिका निभाई थी।